लखनऊ का फन मॉल सील किया गया, कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना लखनऊ के सबसे बड़े मॉल को पड़ा महंगा....
लखनऊ : प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में प्रभावी महामारी अधिनियम की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। उधर जहां लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सात प्रोफेसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया, वहीं आज कोरोना से पूर्व परीक्षा नियंत्रक एके शर्मा की मृत्यु की खबर से और दहशत फ़ैल गई है। राजधानी के पत्रकारों में भी कोरोना को लेकर बहुत दहशत है।
इसी बीच लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की बहुत कड़ी कार्रवाई।। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना लखनऊ के सबसे बड़े मॉल को पड़ा महंगा। लखनऊ का फन मॉल सील किया गया। जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की। पूरे फन मॉल को जिला प्रशासन ने सील किया। नोटिस दिए जाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगातार हो रहा था उल्लंघन। लखनऊ जिला प्रशासन ने आज फन मॉल समेत 7 प्रतिष्ठानों को किया सील....
Leave a comment