महिला रिपोर्टिंग पुलिस द्वारा कार्यो की सरहाना
अतरौलिया।रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा किया गया महिलाओं को जागरूक। बता दें कि थाना परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी गीता ने अपना कार्यभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं जिसके क्रम में आज विकास खण्ड कार्यालय अतरौलिया पहुंच कर वहाँ एकत्रित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसपर कोई भी दिक्कत होने पर आकर आप लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं, वही वूमेन पावर लाइन, महिला सशक्तिकरण आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों को आत्मरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है । महिलाओं की सहायता तथा सुरक्षा के लिए डायल 100 व 1091 नंबर उपलब्ध है ।महिलाओं पर कोई हमला करें तो अपनी सुरक्षा कैसे करें तथा छेड़छाड़ से बचने के लिए सेल्फ डिफेंस करने के गुर बताए गए। महिलाओं को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी गई और बताया कि महिलाएं किसी भी दशा में किसी तरह की हिंसा को सहन ना करें ।उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद से लगातार प्रयास कर रही हूं की ज्यादा से ज्यादा पीड़ित लोगों की शिकायतें सुनी जाए और उसका निस्तारण भी गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाए ।रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से कोई भी महिला निराश होकर वापस ना जाए उसकी सभी समस्याओं को सुना जाय। इस अवसर पर महिला इंस्पेक्टर गीता ,महिला कांस्टेबल नेहा अवस्थी ,अंकिता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रही।
Leave a comment