दो पक्षो के विवाद में 112 डायल की भूमिका पर पीड़ित ने उठाया सवाल
बूढ़नपुर थाना कप्तानगंज क्षेत्र के भारत रत्नावे गांव निवासी बिंद्रासन मौर्य ने 112 नंबर पुलिस पर आरोप लगाया है कि बीते 23 मार्च को बगल के पड़ोसी से विवाद किसी का हो रहा था पड़ोसी ने पीड़ित व्यक्ति को 112 नंबर फोन करने को कहा पीड़ित ने अपने मोबाइल से 112 नंबर फोन कर दिया 112 नंबर अतरौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचने के बाद 112 नंबर गाड़ी का ड्राइवर जो शराब पीकर नशे में धुत था पीड़ित व्यक्ति को गाली गलौज देने लगा कहा कि अभी तुम को ले जाकर बंद कर देंगे अपशब्द कहने लगा पीड़ित डर गया पीड़ित ने तत्काल लखनऊ कंट्रोल रूम फोन किया लखनऊ कंट्रोल रूम फोन से शिकायत सीओ बुढ़नपुर के यहां पहुंची पीड़ित का आरोप है कि आज 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है पीड़ित व्यक्ति ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है। दोषी पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है कहा है कि पुलिस तो सब की रक्षा के लिए बनी है जब पूरी रक्षक हीअगर भक्षक बन जाएगी तो जनता का कहां से न्याय मिलेगा।
Leave a comment