ग्यारह हजार वोल्टेज विधुत का तार गेहूं में गिरने से लगी आग 6 बीघा गेहूं जलकर राख : बरदह
बरदह (आजमगढ़) स्थानीय बरदह गांव के सिवान में बुधवार के दिन करीब 3:00 बजे 11,000 वोल्टेज का तार टूट कर गेहूं के खेत में गिरा था जिसके कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया जब तक गांव के लोग पहुंच कर आग पर काबू पाते आग से 6 बीघा गेहूं जलकर राख हो चुका था गांव के प्रेम नारायण राय पुत्र बासुदेव राय, लालेंद्र राय, दीपक राय पुत्र राजेंद्र राय, कल्लन लल्लन सभी लोगों का मिलाकर करीब 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना लालगंज फायर ब्रिगेड को दी लेकिन मौके पर नहीं पहुंच पाई किसी तरह ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर आग पर काबू पाया वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी थी जब जब गेहूं की फसल तैयार होती है आग लगने के कारण कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी लालगंज से आती है जिसके चलते काफी गेहूं जल जाता है जबकि बरदह थाने पर एक गाड़ी हमेशा रहनी चाहिए जिससे लोगों को जल्द राहत मिले और मौके पर पहुंच सके जिससे गेहूं को बचाया जा सके ग्रामीणों की मांग है प्रशासन से समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था
Leave a comment