दिनदिहाड़े प्रधान घर में तोड़ फोड़
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के आराजी शंकरपुर ग्राम सभा के प्रधान के घर दिन दहाड़े लगभग 2-30बजे हुई तोड़ फोड़ की घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है बताया गया कि चुनावी रंजिश व साजिश के तहत स्थानीय पुलिस पर तोड़ फोड़ लुटपाट का कार्य करने का आरोप लगाया गया वहीं घर की महिला मुखिया व मुखिया के पति राम करन पुत्र मोहित ने लिखित तहरीर में बताया कि पुलिस एक एक कमरे में जबरदस्ती घुस कर घर में रखे बक्से ,बैग व आलमारी के ताले तोड़ कर उसमें रखे सामानों को बाहर फेंक दिया एवं कीमती जेवरात व नगदी अपने साथ लेकर चली गई |तो वहीं घर पर पड़े चौकियों व घर की खिड़कियों के साथ साथ पानी पीने के लिए नल को भी तोड़ डाला और उसमें लगे मोटर को भी उठा ले गए जबकि प्रधान की पत्नी का आरोप है कि महिला पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई है और भद्दी गालियां भी दी गई
उक्त घटना के संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तब गांव वालों ने बताया कि प्रधान की लोकप्रियता से कुछ लोगों को परेशानी है जिसको लेकर उन्हें पहले भी झूठे मुकदमे में फसाया जा चुका है और अब उनके परिवार द्वारा प्रधानी व महाप्रधानी का चुनाव लड़े जाने की वजह से उन्हें और उनके परिवार को राजनीतिक शिकार बनाया जा रहा है |वहीं गांव वालों के अनुसार पुलिस द्वारा तोड़ फोड़ लुटपाट के बाद दरवाजे पर खड़ी बाईक भी उठा ले गये जबकि बाईक अगल बगल के लोगों का बताया जा रहा है प्रधान के घर पुलिस द्वारा की गयी उपरोक्त कार्यवाही से स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के विरोध में प्रधान के घर भारी मात्रा में इकट्ठा हो गए और उन पर हुए अत्याचार को गलत बताया |
वहीं रामकरन पुत्र मोहित ने बताया कि पुलिस ने दो मंगल सुत्र ,3 मांग टीका दो पायजेब, एक कान का झाला, एक नाक की नथुनी दो ,छागल तीन, दो हंन्डा पीतल, एक लाख पैंतालीस हजार नगद रुपए व दरवाजे पर खड़ी चार बाईक भी उठा ले गए जाते जाते खाने वाले कनस्टर में रखा आटा में पेट्रोल डालकर चौकी आदि तोड़ते हुए चले गए जिसमें रामकरन काफी परेशान हैं मेरी गल्ती क्या है जो इतना मेरा नुकसान किया गया और मेरे चोरी हुई नगदी के साथ जेवरात आदि प्रशासन दिलाने में मदद करे
Leave a comment