आवारा गोवंशों का वध करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
लालगंज (आजमगढ़)। पुलिस अधीक्षक के निदेशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निदेशन, क्षेत्राधिकारी महोदय लालंगज , प्रभारी निरीक्षक देवगांव के नेतृत्व में पशु तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे सूचना मिली कि ग्राम कटौली बुजुर्ग मे मेहताब के घर मे एक समुदाय विशेष के कुछ लोग कुछ गोवंश को अपने घरो मे बद्ध करने वाले हैं। इस सूचना पर थाना देवगाँव के पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन पर अभियुक्त मेहताब के घर मे दबिश दी गयी तो बद्ध की तैयारी के हालत में दो अदद गाय एक अदद बछड़ा बद्ध के उपकरण एव पूर्व में बद्ध की गयी गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर समूचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।
आरोपियों को विभिन्न धाराओं के साथ गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम मैं कटौली बुजुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया
इनके पास से पुलिस ने तीन अदद गोवंश के उपकरण रस्सी,लकड़ी का ठेहा,चापड़,आदि, इलेक्ट्रानिक तराजू वाट एव माप, गोवंश के पूर्व मे वद्ध किया गया गोवंश का हड्डी ,सिग , मुण्ड बरामद की गई
गिरफ्तार मो0 माजिद पुत्र अरशद नि0 नगवा थाना गम्भीरपुर आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अभियुक्त मेहताब पुत्र शमशुद्दीन, खालिद उर्फ पप्पू पुत्र मरहूम सन्दापू, राशिद पुत्र मरहूम सन्दापू नि0गण कटौली बुजुर्ग ( उसरहवा) थाना देवगाव फरार बताये जा रहे हैं।
पूछताछ मे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से पूछने पर बताया कि हम सब कुल 6 लोग हैं। हम लोग मिल कर लावारिस गाय व गोवश को पकड़ कर मेहताब के घर मे बद्ध कर देते हैं और वहीं से माँस को गावों मे व आस पास के लोगो को बेच देते है और उससे प्राप्त पैसे को हम लोग आपस मे बांट लेते है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 रंजय कुमार सिंह थाना देवगाँव, हे0का0 संतोष तिवारी थाना देवगाँव जनपद, का0 ऐश कुमार थाना देवगांव, का0 अरुण सरोज थाना देवगाँव, का0भानू प्रताप थाना देवगाँव, का0 संदीप सोनकर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।
Leave a comment