Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अज्ञात शख्स द्वारा फसल में लगाई गई आग ,मचा हड़कंप

लालगंज आजमगढ सोमवार को होली के दिन मिर्जापुर में एनएच- 233 के किनारे गुलरिया निवासी फिरतू यादव पुत्र कन्हई यादव के बोये गये खेत के पास शाम को 5 बजे के करीब किसी अज्ञात शख्स द्वारा पुआल में आग लगा दिए जाने से पुआल धू-धू कर जलने लगा और पूरी तरह हड़कंप मच गया। समय रहते ग्रामीण वहां बाल्टी आदि लेकर पहुंच गए तथा अविलंब अग्निशमन दल व पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा, इसी बीच पुलिस और अग्निशमन दल के लोग भी वहां पहुंच गए और शाम के 6 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। यदि जरा सी चूक होती तो सैकड़ों बीघा गेहूं की पूरी तरह पक कर तैयार फसल क्षण भर में स्वाहा हो जाती। लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिये जाने से गेहूं की फसल पूरी तरह बच गयी। अग्निशमन दल के एलएफएम हरिश्चंद्र चौहान, चालक रण बहादुर सिंह, फायरमैन रमेश कुमार, दूधनाथ और राघवेंद्र कुमार ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं दूसरी ओर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली बुज़ुर्ग गांव के बहलोलपुर तिरौली में भी आज भीषण अग्निकांड को काबू करने में ग्रामीण को काफी मशक्कत करनी पड़ी तथा उनके अनथक प्रयास से आग पर किसी प्रकार काबू पाया जासका। सूचना मिलने पर देवगांव कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची। उपरोक्त आग विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लगी बताई जारही है। मिली सूचना के अनुसार पोल पर तार जोड़ कर ईंट लटका दिये जाने से उपरोक्त आग लगी बताई जा रही है। इस अग्निकांड में सुफियान और वसीम के गेहूं के खेत में खड़ी फसल के जलने की खबर है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh