Latest News / ताज़ातरीन खबरें

व्यपार मंडल ने सड़क की दुर्दशा पर दिया ज्ञापन

बिलरियागंज/आजमगढ़ बिलरियागंज से रौनापार जाने वाला मार्ग अपनी किस्मत पर आशु बहा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कस्बे के नये चौक से बघैला के बीच में दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य विगत वर्ष पुर्व बना था और वह टुट गया था जिसकी शिकायत एस डी एम सगड़ी से किया गया था और वह मौके पर आकर जेसीबी मशीन से नाली की सफाई करवा कर नाली निर्माण कार्य शुरू किये जाने की योजना बनाई गई लेकिन दुसरे दिन उक्त नाली को यथा स्थिति में छोड़ दिया गया और नाली का कार्य रुक जाने से सभी घरों के गंन्दे पानी सड़क पर बह कर लोगों को हमेशा पवित्र कर रहा है वहीं बघैला में तमाम स्कुल कालेज हैं जिसमें छोटे बच्चों का आना जाना लगा हुआ है वहीं कुछ बच्चे परिजनों के साथ कालेज पहुंचते हैं तो कुछ स्कुल वाहन से आंतें जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जो पैदल स्कुल आते जाते हैं जो सड़क पर नाली के गन्दे पानी से उनके कपड़े आदि खराब हो जातें हैं या उबड़-खाबड़ मार्ग पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं जिसके निर्माण कार्य को शुभारंभ किये जाने का ज्ञापन गोपालपुर विधायक नफीस अहमद को उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, अम्बिका प्रजापति, विनय, बंजरंग,इनरु, सुर्य भान सोनकर , दिनेश , सर्वेश यादव, संदीप, पंकज आदि ने विधायक के आवास पर ज्ञापन दिया और दोनों तरफ से नये चौक से बघैला तक नाली निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की । ताकि लोगों के घरों के पानी सड़क पर ना आये और छोटे बड़े बच्चे व लोगों को आने जाने में कोई असुविधा ना हो


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh