जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर ने लिया 4600 आवादी वाले गांवो के विकास कार्यो का जायजा
अंबेडकर नगर 17 फरवरी 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ग्राम जमुनीपुर अकबरपुर के मजरा करमुलहा एवं कादीपुर मठिया में पहुंचकर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखें। 4600 आवादी वाले ग्राम में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने शासन द्वारा पात्रों को दिए गए शौचालय, मकान, रोड, नाली आदि का जायजा लिया। मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार, सचिव राम अनुज उपस्थित पाए गए। ग्राम पंचायत में कुल 803 शौचालयों का निर्माण किया गया था। ग्राम के मजरा कादीपुर मठिया में विगत वर्षों में 8 मकान आवंटित किए गए थे ।मजरा कादीपुर मठिया में इस वर्ष 29 पात्रों को मकान आवंटित हेतु सूची में शामिल किया गया है । 9 पात्रों को मकान दिया गया था । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थी सतगुरु का आवास निर्माण का कार्य जिलाधिकारी ने देखा आवास का निर्माण कार्य संचालित था।
भौतिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नाली एवं रोड जहां पर खराब है उन्हें क्षेत्र पंचायत के बजट से तत्काल दुरुस्त कराया जाए। जो पात्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित है ,उन्हें सत्यापन कर तत्काल योजनाओं से अच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले भौतिक निरीक्षण के दौरान यदि कहीं कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह ,परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a comment