पश्चिमी तटवर्ती इलाकों में आए चक्रवात का आंशिक असर आजमगढ़ में भी दिखा
आजमगढ़ पश्चिमी तटवर्ती इलाकों में आए चक्रवात का आंशिक असर आजमगढ़ में भी दिखा। मंगलवार को भोर से मौसम अचानक बदल गया। तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे तीन दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों राहत हुई। इस सप्ताह बार-बार ऐसा मौसम होने का अनुमान जताया गया है।
सोमवार की रात से मौसम अचानक बदलने लगा। आठ बजे तक तेज हवा शुरु हुई। मंगलवार की भोर में अचानक तेज हवा चलने लगी। इसी के साथ थी ही बूंदा बादी भी शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। तीन दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। कई इलाकों में बूंदाबादी से मौसम पूरी तरह से बदल गया। मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी तटवर्ती इलाकों में आए चक्रवात को माना है। मौसम विज्ञानी के अनुसार सोमवार की शाम मौसम में परिवर्तन का एकमात्र कारण चक्रवात है। उन्होंने बताया कि इसका असर आगे भी बना रहेगा। इस सप्ताह बार-बार आंधी और हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
Leave a comment