सहकारिता मंत्री ने की पीसीएफ की समीक्षा बैठक
लखनऊ: 23 अगस्त, 2022 प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर द्वारा आज उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में संस्था के समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई ।
बैठक में सहकारिता मंत्री ने संस्था के विभिन्न कार्यकलापों यथा उर्वरक व्यवसाय, गेहूं / धान खरीद, भंडारण इत्यादि की विस्तृत रूप से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री राठौर ने निर्देश दिए कि कृषि आधारित योजनाओं की सघन एवं नियमित समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि नैनो यूरिया का उपयोग अधिक से अधिक हो जो कि पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत से आवश्यक है । उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में कार्य प्रणाली में गुणात्मक सुधार करते हुए अनियमितताओं पर नियंत्रण किया जाए तथा समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन कर्तव्य निष्ठा एवं परिश्रम से किया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव, सहकारिता बी. एल. मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment