Health News / स्वास्थ्य समाचार
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की देश में मान्यता की लड़ाई को और तेज करने का किया आह्वान
◆ हैदराबाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सैमीनार में होम मिनिस्टर तेलंगाना मुहम्मद महमूद अली और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रो.डॉ.रोमेश गौतम (पूर्व एडवोकेट जनरल ने किया सोविन्यर का विमोचन, बोले इलेक्ट्रो होम्योपैथी जिंदाबाद
बठिंडा, 6 अक्टूबर () हैदराबाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय साइंटिफिक, मेडिगो और लीगल सैमीनार में होम मिनिस्टर तेलंगाना जनाब मुहम्मद महमूद अली और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉ. प्रो. रोमेश गौतम (पूर्व एडवोकेट जनरल) के समक्ष इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की देश में मान्यता की लड़ाई को और तेज करने का आह्वान किया। संगठन के चेयरमैन डॉ. पी. एस पांडेय ने कहा कि इस बाबत जल्द दिल्ली में आर पार की बैठक की जा रही। इस दौरान तेलंगाना के होम मिनिस्टर ने कहा कि वह खुद इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाओं का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि ईएच के दवाई का कोई साईड इफेक्ट भी नहीं। यह सस्ती है। होम मिनिस्टर ने कहा कि तेलंगाना में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने को वह चीफ़ मिनिस्टर के.चंद्रशेखर राव से बात करेंगे।
सैमीनार में होम मिनिस्टर तेलंगाना मुहम्मद महमूद अली और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रो. डॉ.रोमेश गौतम (पूर्व एडवोकेट जनरल) ने सोवियर का विमोचन भी किया।
बठिंडा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ई.एच.एफ के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के बारे में डॉ. परमिंदर पाण्डेय, चेयरमैन ई.एच.एफ, डॉ. के. पी. सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय प्रिंसिपल सेक्रेटरी, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव जनरल सेक्रेटरी ने कहा की मान्यता के लिए बनी आईडीसी के सवालों के जवाब देने के लिए रिसर्च डाटा एकत्रित किया जा रहा हैं। इस मौके डॉ. एम. एस. हुसैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैदराबाद, प्रो. डॉ. हरविंदर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंजाब, डॉ. सीताराम पंडित बिहार, डॉ. प्रोफेसर आर. पी. शर्मा मेरठ, डॉ. शुशांत पाढ़ी उड़ीसा, डॉ. अर्जुन सिंह बिहार, डॉ. शशिकांत पाटिल (सभी राष्ट्रीय सलाहकार) , डॉ. रणधीर शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पालघर,
डॉ. के. के. शर्मा, दिल्ली, डॉ. सुजा खान, तेलंगाना, डॉ. राजकुमार प्रसाद झारखण्ड
डॉ. बी. जे. पाटिल, राष्ट्रीय सदस्य महाराष्ट्र, ने खास तौर पर आने वाली चुनौतियो जानकारी दी। अलकैमी रिसर्च लैब बठिंडा के एमडी डॉ. प्रो. हरविंद्र सिंह ने बताया कि मान्यता के हम करीब है। बस एकजुट होना होगा।
इस दौरान डॉ. बालासाहेब माने सोलापुर, डॉ. रामसुमन पाण्डेय मध्य प्रदेश, डॉ चमन सिंह स्टेट प्रेजिडेंट तेलंगाना, डॉ जीवन पाटिल जलगांव, डॉ. प्रदीप तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र, डॉ. दिनेश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश, डॉ. उमेश कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश, डॉ. जयंत चौधरी वेस्ट बंगाल, डॉ. ओ. पी. जंघेल छत्तीसगढ़, डॉ. परेशभाई ब्यास गुजरात, डॉ. सुरेंद्र कुमार बिहार, डॉ. कैप्टेन एम. पी. एस. पुज्जी दिल्ली, डॉ. विजेंद्र गौड़ राजस्थान, डॉ. इ. जयंना गौड़ आंध्र प्रदेश, डॉ. एन. राजगोपाल कर्नाटक, डॉ. वीरेंदर कौर पंजाब आदि ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं के असर पर जानकारी दी। इस मौके संजीव चौहान सेक्रेटरी उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन भटिंडा पंजाब, को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया।।
◆पद्मश्री डॉ. प्रो. एडवोकेट रोमेश गौतम ने कहा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान का भविष्य उज्वल●
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ. एडवोकेट पद्मश्री डॉ. प्रो. रोमेश गौतम ने कहा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान का भविष्य उज्वल है। इसकी प्रेक्टिस में किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं। हैदराबाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के एक सेमीनार मे बोलते लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके डॉ. प्रो. एडवोकेट पद्मश्री रोमेश गौतम, जो देश के विभिन्न राज्यों के सात बार एडवोकेट जनरल रह चुके हैं, ने कहा कि केंद्र सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर मंत्रालय की ओर से आईडीसी बना रखी है। आईडीसी खुद इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान को रेकोनाइज करना चाहती हैं। बस डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए। काबिल लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने एक आयोजक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात पर चुटकी लेते कहा कि आपको मेरी भी जरूरत नहीं होगी। सरकार खुद ये काम कर देगी। उन्होंने कहा कि डॉ. रितेश श्रीवास्तव और प्रो हरविंदर सिंह की ओर से बनाए सोविंयर में तमाम जानकारी है।।
◆फोटो में-
हैदराबाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सैमीनार में होम मिनिस्टर तेलंगाना मुहम्मद महमूद अली और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रो. डॉ. रोमेश गौतम (पूर्व एडवोकेट जनरल ने सोविन्यर का विमोचन, करते हुए, साथ डॉ परमिंदर पांडेय, केपी सिन्हा, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह भी हैं।
Leave a comment