Health News / स्वास्थ्य समाचार

Phoolpur|सामूदायिक स्वस्थ केंद्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को सामु० स्वा० के०,  पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर , कार्यक्रम के उद्घाटन में जन-प्रतिनिधि के रूप में श्री भानु प्रताप चौहान (भाजपा, मण्डल अध्यक्ष), मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ तथा नगर पंचायत चेयरमैन रामआशीष बरनवाल के द्वारा किया गया। 

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मण्डलीय, जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ से  सौरभ कुमार (साइकेट्रिक सोशल वर्कर), कु० नेहा यादव (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) मनोज कुमार बघेल (साइकेट्रिक नर्स), डा० शशिकांत  (अधीक्षक, सामु०स्वा०के० फूलपुर, आजमगढ़), डा० जावेद आलम, डा० प्रमोद यादव, डा० कुन्दन गुप्ता, डा० अश्विनी मिश्रा, डा० चन्द्रमुखी यादव, डा० मो० अजीम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी (सामु०स्वा०के० फूलपुर, आजमगढ़) के द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित 352 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित 41 मरीजों का उपचार जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा उपचार तथा जिला मण्डलीय अस्पताल, आजमगढ़ को रेफर किया गया। टीम के द्वारा मानसिक रोगों के लक्षणों, प्रकार के बारे में जागरूक भी किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh