ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से युवक की गई जान
खुटहन जौनपुर । खुटहन थाना अंतर्गत अशरफपुर गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा सन ऑफ स्वर्गीय कामता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष का घर खुटहन मल्हनी मार्ग पर धमौर इनामपुर के बीच में पड़ता है महेंद्र विश्वकर्मा अपने खाट पर लगभग 10:00 बजे सुबह घर पर ही अपने खाट पर बैठे थे तभी खुटहन की तरफ से ईंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित, ट्रैक्टर चालक के लापरवाही से घर मे घुसा और खाट पर बैठे महेंद्र विश्वकर्मा को रौद दीया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना तुरंत थाना अध्यक्ष खुटहन को दी गई जिससे मौके पर पहुची पुलिस ने कानूनी कार्यवायी कर लाश को अंतपरिक्षण के लिए भेज दिया ।और घायल ट्रैक्टर चालक राम जीयावन गौतम पुत्र फिरतू गौतम गांव कबीरूद्दीनपुर थाना खुटहन को हिरासत मे ले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन भेज दिया
पुलिस ईट लदी ट्राली व स्टैंडर्ड ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है
अकस्मात ऐसी दुर्घटना से आसपास के लोग अचम्भित रह गए वहीं ऐसी अकस्मात दुर्घटना को देखकर परिवार वालों का जैसे कलेजा ही फट गया
वही महेंद्र विश्वकर्मा की मौत से परिवार मेंकोहराम मच गया किया परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है
जौनपुर की घटना pic.twitter.com/6Xr7P7tpet
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 4, 2025















































































Leave a comment