बाईक से परीक्षा देने जारहे तीन लोग गंभीर घायल,कार अहरौला थाने के कर्मचारी की बताई गई
अहरौला आजमगढ़ ( संतोष चौबे की रिपोर्ट)- गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पख्नपुर गांव के पास अंबेडकरनगर बीए की परीक्षा देने जा रहे एक बाईक पर सवार तीन लोगों को अनियंत्रित मारूति कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया जहां से तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते चलें बिसईपुर गांव निवासी आकाश 19 पुत्र छोटेलाल बाईक से अंशिका 19, प्रीती 18, को बीए की परीक्षा दिलाने अंबेडकरनगर जा रहा था कि पख्नपुर गांव के पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रही मारूति कार ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया कार अहरौला थाने के आफिस के मुंशी की बताई जा रही है। थाने पर तहरीर देने पहुंचे घायल आकाश के पिता छोटेलाल से पुलिस ने मामले में सुलह समझौता का दबाव बनाया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण थाने पर पहुंच गये और बताया थाने के कर्मचारी जितेंद्र यादव की कार रांग साईड से बाईक में टक्कर मार दी है सभी की हालत गंभीर है पुलिस मामले में दबाव बनाकर ममाले को यही खत्म करने को कह रहे थे लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने तहरीर ली।















































































Leave a comment