अलग अलग जगह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत : आज़मगढ़
बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ जिले के थाना निजामाबाद के ग्राम चकवारी गांव निवासी की चह पार करते समय पैर फिसलने नदी में डुबकर मौत हो गई बताया गया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकवारी गांव निवासी राम अजोर यादव (40) पुत्र स्व:राम मुरत यादव बिती शाम को शौच आदि के लिए गए थे और शौच करके चह पकड़ कर आ रहें थे कि चह पकड आ रहे थे कि पैर फिसलने से नदी में गिर गये और नदी में डुबकर मौत हो गई और परिजनों ने बताया कि राम अंजोर यादव की मौत हो गई और उसके पास दो पुत्र हैं
वहीं जनपद आजमगढ़ के थाना अहरौला के गढ़वा में सब्जी लेने गए बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया परिजनों द्वारा इलाज कराकर सदर अस्पताल ले जा रहें थे कि रास्ते में मौत हो गई लोगों द्वारा बताया गया कि अहरौला के ग्राम गढ़वा निवासी देवनाथ (56) पुत्र टेढई निषाद घर से पैदल सब्जी लेने जा रहा था कि एक कालेज के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया जिसका दवा इलाज कराकर कर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई उसके पास चार पुत्र और छः पुत्रियां थी















































































Leave a comment