अनियंत्रित होंडा सिटी कार पेड़ से टकरा जाने के बाद कार में बैठे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत : फूलपुर
आजमगढ़ । देवगांव/फूलपुरकोतवाली क्षेत्र के ग्राम इट कोहिया में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होंडा सिटी कार पेड़ से टकरा जाने के बाद कार में बैठे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक लखनऊ बलिया राजमार्ग पर होंडा सिटी कार में सवार दो युवक किसी कार्य से जिले के जौनपुर के शाहगंज गए थे, तथा रात्रि 9:30 बजे के करीब वे वापस अपने घर लौट रहे थे, कि अचानक कार्य अनियंत्रित हो गई, तथा सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार के परखच्चे उड़ गए, आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आई, मृतकों के पहुंचे परिजनों ने कोतवाल से पंचनामा कर शव को सपुर्द करने की मांग कर रहे थे, वहीं एक्सीडेंटल होने के चलते कोतवाल शव को पीएम भेजने पर तुले रहे, मृतकों व परिजनों के बीच विचार-विमर्श चलता रहा, मृतकों का नाम अबू हमजा खान पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 27 साल ग्राम सुरही खुर्द थाना सरायमीर व मो आतिफ़ पुत्र इरफान उम्र 26 साल ग्राम जगदीशपुर के थे.















































































Leave a comment