National News / राष्ट्रीय ख़बरे

Manipur Violence Today Updates, मणिपुर में रॉकेट हमलों के बाद सुरक्षा और कड़ी, इंफाल घाटी व सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन तैनात

 

Manipur Violence Today Updates, इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में रॉकेट हमलों के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा बल एहतियातन इंफाल घाटी में लगातार नजर रख रहे हैं। वहां निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। अब तक आज हिंसा का कोई मामला सामने आया है। उधर असम राइफल्स ने सीमांत क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस को ड्रोन सौंपा है।

व्यक्ति को सोते हुए मार दी थी गोली 
जिरिबाम जिले में कल हुई गोलीबारी में 5 लोग मारे गए
इंफाल पश्चिम जिले के कतुक गांव में पिछले रविवार को ड्रोन से हमले किए गए थे। इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए थे। उसके अगले दिन सेनजाम चिरांग में ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। शनिवार को जिरिबाम जिले में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई। वहीं चार अन्य लोग आपसी गोलीबारी में मारे गए।

पुलिस के मुताबिक, उग्रवादी एक व्यक्ति के घर में घुसे और सोते हुए उसे गोली मार दी। वारदात के बाद कुछ ही दूर हथियारबंद लोगों से उग्रवादियों का सामना हो गया और इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 लोग पहाड़ी इलाकों के रहने वाले थे। जनजातीय निकास इंडीजेनस ट्राइब्स एडवोकेसी कमेटी ने वारदात में संलिप्तता से इनकार किया है।

जिरिबाम जिले में निषेधाज्ञा लाग
हालांकि जिरिबाम जिले में शनिवार रात से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसके मुताबिक पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। शुक्रवार रात को बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिलों में रात के समय ड्रोन्स देखे जाने के बाद लोग दहशत में आ गए। लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। पुलिस के अनुसार बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्व के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर इलाकों में ड्रोन्स उड़ते देखे गए हैं।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh