National News / राष्ट्रीय ख़बरे

शिवाजी नहीं राजनीति के आगे पीएम ने झुकाया सिर!प्रतिमा गिरने के सियासी नुकसान से घबराई बीजेपी

 

मुंबई। महाराष्ट्र में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मोदी राजनीति करने की अपनी आदत के मुताबिक फिर सक्रिय हो गये हैं। दरअसल गत दिनों सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिर गई थी। उसको लेकर पीएम मोदी ने पालघर में एक कार्यक्रम में माफी मांगी। माफी को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़़ गया है। विपक्ष ने इसे राजनीतिक कहा है तो भाजपा ने उसको खारिज कर दिया।
दरअसल महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। आने वाले कुछ दिनों में इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। ऐसे में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने को लेकर विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। वह लगातार भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रहा है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा हादसें में मारे गए सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए, मणिपुर में हिंसा पर भी क्षमा मांगनी चाहिए। शिवाजी की प्रतिमा गिरने के कई कारण हो सकते हैं। अलग-अलग दलीलें भी दी जा रही हैं। लेकिन कहीं ना कहीं मामला अब इतना बड़ा बन गया है कि भाजपा पूरी तरीके से बैकफुट पर आ गई है।

शिंदे व अजित ने भी मांगी माफी
इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर आलोचनाओं से घिरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह इस पराक्रमी शासक के 100 बार पैर छूने और घटना के लिए माफी मांगने में संकोच नहीं करेंगे। अजित पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी थी।

शिवाजी के अपमान की भरपाई नहीं होगी : संजय राउत
शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक माफी मांगी है, माफी मांगने से शिवाजी के अपमान की भरपाई नहीं होगी, पुलवामा हमले के लिए भी पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। राउत ने कहा, माफी मांगो छूट जाएंगे,यही है उनका, अगर सच्चे मन से पीएम माफी मांगते हैं तो 5 साल पहले 40 जवानों की हत्या हुई थी। देश दुखी हुआ था तो उस वक्त देश से माफी मांगनी चाहिए थी। आपकी नाकामी से यह घटना हुई,जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से घटनाएं हुई हैं, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा पूरा नहीं हुआ है. आपने इतना झूठ बोला है तो आपको हर दिन माफी मांगनी होगी। यह महाराष्ट्र  है और यह किसी को माफ नहीं करता। संजय राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मुंबई की जनता ने काला झंडा दिखाकर स्वागत किया।

हमें कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा विपक्ष को इसमें राजनीति दिख रहा है। वे राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोच सकते हैं। पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज के भक्तों से माफी मांग ली। इस पर राजनीति करना विपक्ष की ओछी मानसिकता है। हमें कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

तय हो जवाबदेही : चव्हाण
वहीं, कांग्रेस की ओर कहा गया कि पीएम मोदी सशर्त माफी मांग रहे हैं जबकि उन्हें जवाबदेही तय करनी होगी। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, सीएम नेवी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो राजनाथ सिंह को जवाबदेही तय करनी चाहिए। पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी आरोप लगाया कि कॉन्ट्रैक्ट देने में भाई-भतीजावाद हुई है. सीएम शिंदे के करीबी को प्रतिमा बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh