National News / राष्ट्रीय ख़बरे

अगले पांच दिनों तक नहीं बनेंगे पासपोर्ट, नहीं होगा कोई नया अपॉइंटमेंट, पहले से बुक वाले भी होंगे रिशेड्यूल, ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर नहीं होगा कोई काम


नई दिल्ली। ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक कोई काम नहीं होगा। इस दौरान जारी किए गए सभी अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किए जाएंगे।
सरकार ने कहा कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रखरखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही पहले से बुक किया गया अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किया जाएगा।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने जारी किया एक नोट
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर भी एक नोट जारी किया गया है। जारी किए गए इस नोट में कहा गया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त 2024, गुरुवार रात आठ बजे से 2 सितंबर, सोमवार सुबह छह बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा। इस दौरान नागरिकों और सभी रूश्व्र/ क्रक्कह्र/ क्चह्रढ्ढ/ ढ्ढस्क्क/ष्ठशक्क/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। इसकी सूचना आवेदकों को समय से पहले ही दे दी जाएगी।

यह एक नियमित प्रक्रिया : विदेश मंत्रालय
मामले में विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह एक आम और नियमित प्रक्रिया है। अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने के लिए हमारे पास हमेशा औचक योजना होती है। सार्वजनिक केन्द्रित सेवा (जैसे पासपोर्ट सेवा केंद्र) के लिए रखरखाव की योजना हमेशा पहले से बनाई जाती है, ताकि जनता को परेशानी न हो।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh