National News / राष्ट्रीय ख़बरे

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे सीसीटीवी फुटेज में क्राइम सीन पर दिखा आरोपी संजय रॉय,जांच एजेंसी को मिले दो फिंगर प्रिंट, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हो सकते हैं कई खुलासे

 

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय ईयरफोन के साथ क्राइम सीन पर दिखा है। फुटेज के अनुसार दरिंदा सुबह के 4:03 बजे कॉरिडोर होते हुए क्राइम सीन पर पहुंचता है और लगभग 4 बजकर 32 मिनट पर वहां से बाहर निकलता है। इसे देखकर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि वह 40 मिनट तक सेमिनार हॉल में था। जब बाहर निकलता है तो वह हड़बड़ाया सा दिख रहा है।

सूत्रों के मुताबिक CBI को यह सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। संजय रॉय की यह फुटेज सेमिनार रूम के पास की बताई जा रही है। जहां   आरोपी के गले में ब्लूटुथ ईयरफोन भी नज़र आ रहा है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने हॉस्पिटल के इन्हीं CCTV फुटेज और ब्लूटुथ के आधार पर संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल किया था। आपको बता दें कि संजय रॉय CBI की हिरासत में है। इसके साथ ही आज शनिवार (24 अगस्त) को सीबीआई संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार जब मैजिस्ट्रेट ने आरोपी से पूछताछ की तो वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने मजिस्ट्रेट से कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद पॉलीग्राफ टेस्ट से यह साबित हो जाए। इससे अलग CBI ने आरोपी संजय रॉय को शनिवार को 6 सितंबर तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh