National News / राष्ट्रीय ख़बरे

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को भ्रामक विज्ञापन मामले में आज मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

नई दिल्ली: बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को भ्रामक विज्ञापन मामले में आज मंगलवार (13 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने दोनों के माफीनामा को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना से जुड़ा यह केस बंद कर दिया है। आपको बता दें कि पतंजलि प्रोडक्ट्स को लेकर चलाए गए भ्रामक विज्ञापनों और दवाओं को लेकर किए गए दावों को संबंध में दोनों की तरफ से अंडरटेकिंग दी गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इस तरह बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को देश की शीर्ष अदालत से बड़ी राहत मिल गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला साल 2022 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से दायर किया गया था। इसमें बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने कोविड वैक्सीन ड्राइव और आधुनिक चिकित्सा प्रणाली को बदनाम किया है। इस मामले में पतंजलि की ओर से एडवोकेट गौतम तालुकदार ने कहा कि कोर्ट ने रामदेव, बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा दिए गए वचनों के आधार पर केस बंद कर दिया है। इसे पहले 14 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2023 में पतंजलि से कहा कि वह भ्रामक विज्ञापनों को जारी करना बंद कर दे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। फैसले के अगले ही दिन बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डायबिटीज और अस्थमा ठीक करने का दावा किया है। इसके बाद देश की शीर्ष अदालत ने बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी बालकृष्ण को अवमानना ​​नोटिस जारी किया। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह अब विज्ञापनों को जारी करना बंद कर देंगे। अदालत ने उन्हें पेशी के लिए भी बुलाया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh