National News / राष्ट्रीय ख़बरे
ताजमहल में मुख्य गुबंद पर अब नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल
Aug 6, 2024
3 months ago
4.2K
आगरा ----ताजमहल के मुख्य गुबंद तक अब बोतल का पानी भी लेकर नहीं जा सकेंगे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह फैसला किया है कि कोई भी व्यक्ति मुख्य गुबंद पर पानी की बोतल ले जाने पर पुरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है पानी की बोतल को चमेली फर्श पर ही रखे या कूड़ेदान में डालना होगा यह नियम सोमवार दोपहर बाद से लागू कर दिया गया।
Leave a comment