National News / राष्ट्रीय ख़बरे

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने की अपील

 

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रतिक्रिया दी. ममता बनर्जी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार इस बात पर फैसला करेगी कि इस (बांग्लादेश) मुद्दे पर कैसे निपटा जाए. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील है कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं.

बंगाल की सीएम ने कहा, ”बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.” उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे.”
शेख हसीना के मुल्क छोड़ने के बाद हजारों प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुसकर तोड़फोड़ की.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव ने वहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा, “सभी अन्यायों से निपटा जाएगा, हर हत्या से निपटा जाएगा. प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और अब हम व्यवस्था बहाल करने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाएंगे.”


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh