Crime News / आपराधिक ख़बरे

पत्नी को प्रेमी के साथ भगाने की रंजिश में गुस्साए पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी की मां की फावड़े से गला काटकर हत्या

कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के इतवारपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी को प्रेमी के साथ भगाने की रंजिश में गुस्साए पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी की मां की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। बचाव में आई प्रेमी की बहन पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह हितेंद्र उर्फ जीतू अपने भाई मोनू और दो अज्ञात लोगों के साथ चंद्रकली (45) के घर पहुंचा। चंद्रकली के बेटे सत्येंद्र ने करीब नौ महीने पहले हितेंद्र की पत्नी रूबी को भगा लिया था। इस रंजिश में हितेंद्र ने चंद्रकली पर चाकू और डंडों से हमला किया और फिर फावड़े से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। चंद्रकली की बेटी मंजू ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसके सिर पर फावड़े से वार कर उसे भी घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मंजू ने डायल 112 पर कॉल किया और चंद्रकली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी राजेश भारती, सीओ पटियाली संतोष कुमार और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मंजू की शिकायत पर पुलिस ने हितेंद्र उर्फ जीतू और उसके भाई मोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी हितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हितेंद्र से पूछताछ कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh