Crime News / आपराधिक ख़बरे

नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ 8 फरवरी को शिकायत प्रकोष्ठ एफआईआऱ काउण्टर कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के यहां से प्राप्त प्रार्थना पत्र बावत आवेदक साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को विपक्षीगण द्वारा मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 04.02.25 को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर करने के संबंध में दिया गया था जिसके आधार पर  मु0अ0सं0 37/25 धारा 352/351(2)/109/3(5)  बीएनएस  बनाम 1. इब्राहिम पुत्र स्व0 मतलूब अहमद 2.एनायमतुल्लाह पुत्र मतलूब अहमद 3. एनामुल हक पुत्र मारूफ 4. ओवैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासीगण नोनारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है आज दिनांक 19.03.2025 को अभियुक्तगण इब्राहिम,एनायमतुल्लाह,ओवैदुल्ला को गिरफ्तार किया गया है । प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित  अभियुक्त 1. इब्राहिम पुत्र स्व. मतलूब निवासी नोनारी थाना सरायमीर आजमगढ़, 2. एनायमतुल्लाह पुत्र स्व0 मतलूब अहमद निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़, 3. ओबैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़ को  ओबैदुल्लाह उपरोक्त के पास से तलाशी से एक  लाइसेन्सी DBBL गन व दो  जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो  खोखा कारतूस 12 बोर के साथ समय करीब 22.42 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त ओबैदुल्लाह उपरोक्त के विरूद्ध उपरोक्त का धारा 352,351(2),109,3(5) B.N.S. व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh