Crime News / आपराधिक ख़बरे
लापता युवती का नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद
Mar 20, 2025
2 days ago
5.4K
बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय थाना बिलरियागंज के रामपुर के सिवान में अनिता यादव पुत्री अवधु यादव उम्र लगभग एक्कीस वर्ष सत्रह की रात गायब हो गई और परिजनों ने अठारह को थाना बिलरियागंज में गुमशुदगी दर्ज कराई जिसमें आज लगभग छः बजे किसी ने काल करके युवती के भाई को बताया कि तुम्हारी बहन की लाश नहर में फेकी गई जिसमें राजु मौके पर पहुंचा और देखा फिर घर आकर परिजनों को सूचना दी फिर परिजन व गांव के लोगों की भीड़ नहर के शाखा पर एकत्रित हो गई और थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में ले लिया और मौके पर फोरेंसिक जांच की गई फिर सीओ सगड़ी व एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुछताछ परिजनों से जारी।















































































Leave a comment