आवास के नाम पर पैसा लेने वालों की खैर नहीं, पात्रता के आधार पर ही मिलेगा आवास
बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय नगर पालिका बिलरियागंज के वार्ड नंबर पंद्रह मे आज सुबह इओ प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमें वार्ड नंबर पंद्रह मे प्रधानमंत्री आवास की सूची आई थी। इसी दौरान सभी आवास पात्रों की जांच की गई जिसमें कुल 27 आवास पात्र की सूची के आधार 25 आवास अपात्र पाए गए दो पात्र मिले, जिसमें इओ प्रदीप कुमार शुक्ला से पूछा गया कि अगर आवास पास के नाम पर कोई सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम मांग रहा तो उस पर कौन सी कारवाई होगी जिसमें ईओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि ऐसे कोई सुविधा शुल्क मांगता है और मेरे संज्ञान में आता है तो पैसा लेने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाएगी। और पैसा वापस करवा कर पात्र को दिलवाया जायेगा ईओ ने बताया कि यह आवास प्रधानमंत्री के यहां से गरीबों को आ रहा जिसमें उन्हीं को आवास दिया जा रहा है।
आवास के बदले कोई सुविधा शुल्क नहीं लगता र है अगर कोई सुविधा शुल्क की मांग करता है तो मेरे कर्मचारियों को सुचना दे लेकिन ध्यान दें की कोई कर्मचारी अगर सुविधा शुल्क मांगता है तो मुझे तुरंत शिकायत करे मै कानूनी कार्रवाई करवाउंगा और शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा और उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा मौके पर विजय यादव,जयप्रकाश सोनकर, सोनू आदि मौजूद रहे।आवास के नाम पर पैसा लेने वालों की खैर नहीं, पात्रता के आधार पर ही मिलेगा आवास। pic.twitter.com/oKUvAmYwaz
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 21, 2025















































































Leave a comment