Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सीसी मार्ग पर फेंका जा रहा पूरे बाजार का कूड़ा, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

अहरौला आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा ब्लॉक के अतरैठ ग्रामसभा में सीसी मार्ग पर पूरे बाजार का कचरा फेंका जा रहा है। खास बात यह है कि बगल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है और उसी रास्ते से होकर बच्चे स्कूल भी जाते हैं। ग्रामीणों के लिए बाजार जाने का मुख्य मार्ग भी वही है। ऐसे में ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हैं। इसको लेकर गांव में ही लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह को शिकायती पत्र भी सौंपा गया। मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से सीसी मार्ग पर पूरे बाजार का कूड़ा फेंका जाता है जिससे हम लोगों का आवागमन प्रभावित होता है। इसके अलावा हमारे घर के बगल में कूड़ा फेंके जाने की वजह से बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। इस संबंध में सैकड़ो बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार के स्वच्छता अभियान को अधिकारी और कर्मचारी पतीला लगा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण राजबली यादव ने बताया कि गांव में आरआरसी केंद्र बना है। इसके बावजूद भी गांव का कूड़ा सीसी मार्ग पर फेंका जा रहा है। हम लोग पूरी तरह से परेशान हैं। हम लोग आये दिन शिकायत करते रहते हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह ने बताया कि जल्द ही टीम गठित कर कूड़े को हटवा दिया जाएगा। स्थानीय ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी ने भी जल्द से जल्द कूड़ा हटवाने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सविता, सिकंदर शर्मा, हरिलाल शर्मा, सूर्यबली यादव, राजेश यादव, संदीप सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh