Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ा भारी, आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बरेली। बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो बनाने वाली बारादरी थाना क्षेत्र की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती पर आरोप लगा था कि उसकी टिप्पणी से जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची। इसके बाद बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी कार्यालय की सोशल मीडिया सेल पर मिली शिकायत व मेसेज की जांच जोगी नवादा चौकी प्रभारी कर रहे थे। शिकायत में बताया गया कि इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर प्रधानमंत्री के वीडियो को आपत्तिजनक बनाकर अपलोड किया गया है। वीडियो देखकर हिंदू संगठन के लोग नाराज हो गए। जांच के दौरान सामने आया कि वीडियो वायरल करने वाली जोगी नवादा निवासी अनमोल पुत्री राशिद है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनमोल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार्रवाई से पहले ही अनमोल ने आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी से हटा लिया था। बताया जा रहा है अनमोल का पहले भी तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो चुका है। युवती के हुक्का पीते हुए भी वीडियो वायरल हो रहे हैं। वह फिलहाल काफी समय से दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रह रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh