National News / राष्ट्रीय ख़बरे

पंजाब के मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा सिर, फ्रिज में ऐसे रखा था, डराने वाली है पूरी खबर

पंजाब के मोहाली के मटौर से होश उड़ाने वाली खबर सामने आ रही है, यह खबर मोमोज लवर को झटका दे सकती है। यहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री में जब छापा मारा गया तो फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। जिसे देखने के बाद अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई, चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

बेहद गंदगी में बनाया जा रहा था मोमोज
दरअसल, फैक्ट्री में बेहद गंदे तरीके से मोमोज बनाए जा रहे थे, इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हेल्थ विभाग की टीम ने छापा मारा। इसके बाद जांच को जो देखने को मिला उसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं। वहां बेहद गंदगी थी, फ्रिज में कुत्ते का कटा सिर मिला और साथ ही अन्य बर्तन में अन्य जानवरों के मांस मिले।
कई चीजें सड़ चुकी थीं जैसे पत्ता गोभी। कुत्ते का शरीर गायब था। फिलहाल कुत्ते के सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा भी कई सारी चीजें सड़ी गली मिलीं, फैक्टरी में बेहद गंदगी थी। खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लगभग 50 किलो खराब चिकन भी बरामद हुआ, जिसे नष्ट कर दिया गया। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh