भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम अखिलेश सिंह जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ आजमगढ़ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
आजमगढ़।भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम अखिलेश सिंह जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ आजमगढ़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
जिलामंत्री ने बताया कि निम्न मांगो जैसे- ईपीएस 95 की न्यूनतम पेन्शन 5000रू. तक की जाये व आमतौर पर वेतन का 50 प्रतिशत $ मंहगाई राहत पेन्शन का भुगतान किया जाये। ईपीएफ की वेतन सीमा 15000 से बढाकर 30000 रूपये तथा ईएसआईसी की वेतन सीमा 21000 से 42000 रूपया की जाए। सार्वजनिक सम्पति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये व निजीकरण बन्द किया जाये। बीमा/वित्तीय क्षैत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये । स्कीम वर्कस (आंगनबाडी, आशा,ग्रामसाथी सहायिका इत्यादि) को सरकारी कर्मचारियो के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। असंगठित क्षैत्र हेतु प्रर्याप्त राशी उपलब्ध कराई जाये ।
प्रदेशमंत्री विपिन बिहारी पाठक ने बताया कि आंगनबाडी कर्मचारी संघ के द्वारा भी प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, को भी अपनी मांगे जैसे- स्थायीकरण, सेवानिवृति पर ग्रेच्युटी 5 लाख और जब तक स्थायी नहीं किया जाता तब तक 18000 रूपया मासिक वेतन आदि मांगो को लेकर भी ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा । इस दौरान दिलीप तिवारी,प्रवेश सिंह,मार्कण्डेय तिवारी,रामबरन यादव आदि थे।















































































Leave a comment