Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सतेंद्र राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह

महाराजगंज आजमगढ़ । जिला के गोपालपुर विधानसभा के नगर पंचायत महाराजगंज के एक मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी के जिला  उपाध्यक्ष आजमगढ़ सतेंद्र राय  द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था ।इस मौके पर  पार्टी के सत्येंद्र राय ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की  हार्दिक बधाइयां दिया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व इंसानियत और मानवता का पर्व है साल भर की नफरत और भेदभाव को मि मिटाकर एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे की खुशहाली के लिए भगवान से विनती की जाती है। इस मौके पर द्वेस भावना और नफरत को ठीक उसी तरह जला दिया जाता है, जैसे होलिका दहन में सारे खरपतवार जलकर राख  हो जाते हैं। सत्येंद्र राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज श्वेता जायसवल को अबीर गुलाल भेंट कर तथा उनके साथ आई हुई महिलाओं को भी अबीर् गुलाल भेंट कर होली की हार्दिक बधाइयां दिया। इस मौके ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य फौजदार यादव शौर्य सिंह कौशिक चेयरमैन चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील जायसवाल नगवा मैदो निवासी उमेश सिंह जुड़ा खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील राय उर्फ़ बबलू राय जमीलपुर प्रधान संजय सोनकर गोवर्धनपुर ग्राम प्रधान गिरीश पांडे साहित तमाम गड़मान्य  लोग मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh