Crime News / आपराधिक ख़बरे

रंजिश और जलसी के चलते ट्यूबल में दसवीं बार चोरी

अम्बारी आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरों की सक्रियता मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर यादव चकजुझारी निवासी का ट्यूबल आलमपुर गांव के रेलवे क्रासिंग के पास सिवान में है    शुक्रवार को देर शाम पीड़ित सिंचाई करके घर आया था सुबह फिर किसी अन्य किसान की सिंचाई उसी ट्यूबल से होनी थी जब किसान अपने ट्यूबल के पास पहुंचे तो मौके पर देखे कि दरवाजा टूटा है अंदर से दस दस किलो की दो पाइप, फावड़ा, इंजन की पुल्ली, पांच लीटर डीजल आदि छोटा बड़ा सामान गायब था, चोरों ने पंखा खोलने का भी प्रयास किया था पर सफल नही हुए पीड़ित के अनुसार पांच वर्ष के अंदर ये दसवीं बार ऐसा हुआ है  इसमें लगता है जैसे कोई जलन व जिद्द की वजह से बार बार परेशान कर रहा है बहुत ज्यादा नुकसान ना होने के कारण कभी पुलिस को सूचना नही दिए पर इस बार नजदीकी पुलिस चौकी अंबारी में तहरीर देकर करवाई की मांग व न्याय की गुहार लगाई है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh