Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाजपा कार्यकताओं को चौकी प्रभारी ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा चाय न देने पर एक दिन पूर्व दिया था धमकी


आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बजार में आज शुक्रवार को दोपहर बारह बजे होली खेल रहे भाजपा कार्यकताओं को फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया है जिसके कारण फरिहा में लोगों ने होली खेलना बंद कर दिया है फरिहा चौकी प्रभारी कि लाठियों से घायल आंसू मोदनवाल , अंचल मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, पियूष कुमार बर्नवाल, गोलू मोदनवाल, शिवम् मोदनवाल, रिंकू विश्वकर्मा, सत्यम मोदनवाल, दीपक कुमार विश्वकर्मा, सक्षम वर्मा, आदि लोगों काफ़ी चोट आई है। लोगों ने बताया कि चौकी प्रभारी सबको फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए कह रहे थे। गोलू मोदनवाल ने बताया कि कल शाम को चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने मेरी दुकान से चाय मांगा लेकिन दूध नहीं होने के कारण चाय नहीं दे पाया था तो चौकी प्रभारी ने गाली गुप्ता देकर धमकी दिया था कि तुम लोगों को कल दिल खोलकर होली खिलाऊंगा। क्यों रोज चाय पानी नाश्ता उसी दुकान से करते थे। उसी के विरोध में आज चौकी प्रभारी ने घर में दौड़ा दौड़ा कर लाठियों पीटा जिसके कारण दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को काफ़ी चोट आई है। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पहुंचे तो सभी घायलों ने अपनी घाव दिखाई है तो उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर मामले को उच्च अधिकारियों से बताने पर लोग शांत हो गए हैं। और घायलों ने अपना इलाज निजी अस्पताल में करा रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh