Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज बाजार में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ होली का पर्व, थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में घूम रहा होली का जुलूस


आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में होली का पर्व हर्षोल्लास उल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर जमकर रंग अमीर और गुलाल चले और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगाकर होली की हार्दिक बधाइयां दिया।सर्व प्रथम छोटे-छोटे बच्चे अपने घरों से रंग पिचकारी पानी लेकर बिलरियागंज के नए चौक और पुराने चौक पर एकत्रित हुए तथा डीजे के गाना पर थिरकते हुए होली खेलना प्रारंभ कर दिया। कुछ देर बाद होली खेलने वालों का एक समूह नए चौक पर जुलूस के रूप में एकत्रित हुआ। जो नये चौक से प्रारंभ होकर पुराने चौक पर पहुंछा। जहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने जुलूस मे अपने दल बल के साथ एकत्रित हो कर जुलूस में शामिल हो गए और लोगों से कानून हाथ मे न लेने की अपील किया। यह जुलूस पुराने चौक से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए  खास बाजार, अयूब नगर ,कसिमगंज, पहुंचा और पुनः कासिमगंज से वापस होते हुए राजेंद्र नगर, कांदू टोला, बघैला, होते हुए नए चौक पर पहुंच कर समाप्त हो गया । इस् बीच होली खेलने वालों ने नाच गाकर  खूब आनंद लिया। मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे अपने दल बल के साथ मौजूद रहे वहीं ईदगाह,व मस्जिद, पर्दा लगाकर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो वही बाजार के सम्मानित लोगों ने होली पर मंदिर में भक्ति गीतों को ढोलक झाल मजिरा, हरमुनिया, आदि के साथ राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर में भक्ति गीतों को खुब गाया और भगवान को अबीर गुलाल लगा कर छोटे बड़े लोगों को लगा कर गले मिला।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh