शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुए होली के पर्व, मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज, शाम को हुआ मटकी फोड़ उत्सव
महाराजगंज आजमगढ़। जिले के महराजगंज कस्बे सहित पुरे थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार होली का समापन हर्षोल्लास और सौहार्द के वातावरण में हुआ | क्षेत्र भर में रंग-गुलाल उड़ाते हुए लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं| सुबह से ही मंदिरों और प्रमुख चौकों पर होली खेलने वालों की भीड़ उमड़ी रही| प्रशासन की कड़ी निगरानी में पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ| दोपहर में निर्धारित समय पर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई| नमाज के दौरान अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी गई | मस्जिदों के बाहर राजस्व के हल्का लेखपाल व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो |शाम होते ही जगह-जगह नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के संरक्षण में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए |युवाओं की टोलियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और ‘गोविंदा आला रे’ की गूंज से माहौल को जीवंत कर दिया| विभिन्न संगठनों और समितियों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिताएँ करवाई गईं, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए |पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे पूरे क्षेत्र में त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया| किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली | नगरवासियों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाकर एक मिसाल पेश की|















































































Leave a comment