शिक्षामित्र पूनम यादव पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से शिक्षक व शिक्षामित्र संगठन में काफी आक्रोश
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोसड़ीपट्टी पर कार्यरत शिक्षामित्र पूनम यादव पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से शिक्षक व शिक्षामित्र संगठन में काफी आक्रोश है।रविवार को शिक्षक /शिक्षा मित्र उत्थान समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध पर बैठक कर शिक्षामित्र पर विद्यालय से घर लौटते समय कातिलाना हमले की शिक्षक संगठनों द्वारा कड़ी भर्तसना की गयी।बैठक को संबोधित करते मनीष राय ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से पूरे शिक्षक समाज मे रोष व्याप्त है।संजय यादव ने कहा कि पीड़िता को सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए ताकि दवा इलाज हो सके।उपस्थित सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो शिक्षक समाज आर पार की लड़ाई हेतु बाध्य होगा।बैठक में प्रमुख रूप से योगेंद्र यादव,सुधीर निगम,संजय यादव,अवनिन्दु राय,अविनेश राय,ज्ञानेंद्र,विद्याभूषण,प्रशांत सिंह,घनश्याम यादव,ममता सिंह,सुचित्रा यादव,मीरा समेत तमाम शिक्षक उपस्थित थे।















































































Leave a comment