Crime News / आपराधिक ख़बरे

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, भाग कर बचाई जान दोस्तों से मिलकर वापस लौटते समय हुई वारदात, वीडियो वायरल


आजमगढ़। दोस्त से मिलकर घर लौट रहे कार सवार युवा भाजपा नेता पर दंबगाें द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप है। भाजपा नेता ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। दबंग जब उन्हें नहीं पाए तो उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जीजीएस न्यूज़ 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
सिधारी के सुरसी गांव निवासी अंकित यादव भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री है। आरोप है कि विपक्षी से पुरानी रंजिश चल रही है। इस बात को लेकर विपक्षी दिन में ही जान से मारने की धमकी दिए थे, लेकिन धमकी को अनसुनी कर शाम को दोस्तों से होली मिलने के लिए चले गए। होली मिलकर जब कार से घर लौट रहे थे कि खोजापुर पुल के पास विपक्षी ने रोक लिया और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, लेकिन कुछ लोगों के आने से किसी तरह से अपनी गाड़ी से निकलकर जान बचाकर भाग निकला। इस दौरान मुझे न पाकर सभी ने मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh