Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योग शिविर में हुआ होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

आजमगढ़ । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र वंदेमातरम विद्यालय विस्टारा,  के विद्यालय प्रांगण में 'योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश' टहरवाजिदपुर,  के सौजन्य से  होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री परमहंस सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक कुमार सिंह जी रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि लालबहादुर चौरसिया लाल ने किया। कार्यक्रम में इस वर्ष इसी क्षेत्र के दो सेवा मुक्त हुए शिक्षक श्री रामचंद्र सिंह व श्री लाल बहादुर सिंह जी को 'शिक्षक श्री'  सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कम उम्र में जीआरएफ क्वालीफाई करने वाली अत्यंत मेघावी छात्रा दीक्षा सिंह व शिक्षक के रूप में चयनित श्रीमती ममता मौर्या को 'योगेश्वर कृष्ण शिक्षा सम्मान' व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण पर अपना विस्तृत व्याख्यान देते हुए योग शिविर के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ श्याम वृक्ष मौर्य जी ने कहा कि -जिस समाज में महिलाएं पुरुषों से कदम मिलाकर चलती हैं तो उस समाज का उत्थान निश्चित रूप से होता है। महिलाओं की दिशा और दशा सुधारने के लिए महिलाओं का सम्मान करना पुरुषों की नैतिक जिम्मेदारी है। 
     योग शिविर के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों पर पुष्प वर्षा और गुलाल लगाकर सम्मान किया। सक्षम और कुशाग्र दो जुड़वा बच्चों ने अपने गायकी से अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में श्रीमती सूरसती मौर्या, श्रीमती विन्दुमती यादव, श्रीमती मीरा देवी, सुमन सिंह, राजकुमारी सिंह, सुशीला मौर्या, मालती सिंह, सीमा मोदनवाल,प्रेमशीला चौरसिया, पूनम चौरसिया, पुष्पा तिवारी, आस्था मोदनवाल, श्री विजय बहादुर चौबे, श्रीभगवान दूबे, गजाधर मोदनवाल,रमाकांत सिंह, विनोद मौर्य, भुवनेश सिंह, संतोष सिंह, कोमल यादव, राधेश्याम मौर्य, सिधारी यादव, राजकिशोर सिंह,वंश बहादुर जी, अशोक चौबे, विजय प्रताप उर्फ डब्बू सिंह, पिंटू सिंह, बृजेश सिंह, जयप्रकाश, चंद्र कुमार सिंह, रमेश सिंह ,इंद्रेश मौर्य,जेपी यादव, देवेंद्र चौबे, वीरेंद्र सिंह, आदित्य दूबे, एमके सर,रामकृष्ण चौबे, प्रेम बहादुर चौरसिया, सदा वृक्ष मौर्य, महेंद्र मौर्य,राधेश्याम सिंह,घनश्याम सिंह, संजय कुमार शर्मा, राघवेन्द्र पांडेय के साथ साथ योग शिविर के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh