Crime News / आपराधिक ख़बरे

ट्रेवलर में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत और कई घायल

ट्रेवलर में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत और कई घायल टेम्पो में सवार चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। चारों लोग व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे। इस टेम्पो में कंपनी के कुल 12 कर्मचारी यात्रा कर रहे थे। टेंपो जलकर राख हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंजेवाड़ी फेज-1 में ड्राइवर के पैरों के नीचे अचानक आग लग गई। तभी ड्राइवर और आगे का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया। हालांकि, पीछे का दरवाजा नहीं खुलनेलोग के कारण चार लोगों की जलकर मौत हो गई। आस-पास के  मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh