Crime News / आपराधिक ख़बरे

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ड्रम के भीतर टुकड़ों में मिली लाश, मर्चेंट नेवी में तैनात था मृतक, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र मे इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। यहां मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव घर के भीतर रखे ड्रम से बरामद किया। जानकारी के अनुसार साैरभ रस्तौगी अमेरिका में पानी के जहाज पर काम करता है। वह किराए के मकान मे रहता है। अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया कि पत्नी कुछ ही दिन पूर्व अपने मायके घूम कर आई थी। दंपती के बच्चे नहीं थे। पुलिस जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया है। इसके बाद शव को कई टुकड़ें में काटकर घर के भीतर ही एक ड्रम में छिपाकर रख दिया। बताया गया कि आरोपियों ने ड्रम में शव के टुकड़े डालकर ड्रम के ढक्कन को सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने ड्रिल मशीन मंगाकर उसे तुड़वाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस माैके पर माैजूद है। क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी माैके पर जमा हो गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh