Latest News / ताज़ातरीन खबरें
आर के हास्पिटल शाहगंज में तीस लोगों ने किया रक्तदान
Mar 19, 2025
16 hours ago
1.7K
दीदारगंज-आजमगढ़|जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित आर के हास्पिटल ब्लड एण्ड कम्पोनेंट सेंटर हड्डी अस्पताल गली घास मंडी रोड में चल रहे साप्ताहिक विशाल रक्तदान शिविर के स्थापना के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने के तीसरे दिन बुधवार तक कुल तीस लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर भावी रक्तदाता के रुप में अपनें को पंजीकृत कराया। इस अवसर पर आर के हास्पिटल ब्लड एण्ड कम्पोनेंट सेंटर के चेयरमैन डा0जे पी दूबे ने बताया कि पात्र ब्यक्ति रक्तदान कर दूसरों की जान बचा सकता है रक्तदान महादान है।इस नेक कार्य के लिए हमें आगे आना चाहिए और रक्त दान करके रक्त की कमी से जूझ रहे पीड़ित मरीजों की मदद कर उनकी जान को बचाया जा सकता है रक्तदान पूण्य कार्य है ।















































































Leave a comment