ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के कार्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप और शिकायत पर जांच अधिकारी पहुंचे गांव में
आजमगढ़।लाटघाट / हरैया विकासखंड के जोकहरा ग्राम पंचायत में आज जिलाधिकारी के आदेश पर गांव में हुए कार्यों की अनियमितता की जांच करने जांच अधिकारी चेतन सिंह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी पहुंचे ।
जोकहरा गांव निवासी शिकायतकर्ता आदित्य कुमार प्रजापति ,निपेंद्र राय, फूलमती, आनंद वर्धन राय ,जोखन दास पूर्व प्रधान ,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, निक्कू राय आदि ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया था कि गांव में हुए विकास कार्य जैसे अमृत सरोवर ,आर आरसी सेंटर, इंटरलॉकिंग ,सोलर लाइट ,पोखरी की खुदाई ,नाली व पटिया का घटिया निर्माण वृक्षारोपण और प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के काम में काफी अनियमितता हुई है। लगभग करोड़ों का घोटाला प्रकाश में आया है। इसकी जांच करने आज जांच अधिकारी चेतन सिंह मौके पर पहुंचे और एक-एक कार्यों का जांच किया ।जांच अधिकारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी को दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कूल 15 बिंदुओं पर शिकायत किया था। मौके पर ग्राम प्रधान पति भास्कर , ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा ,गांव के शिकायतकर्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
सगड़ी आजमगढ़ .....
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) January 23, 2025
ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान की अनियमित की जांच pic.twitter.com/QxNHYvMnME
Leave a comment