Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिव्यांग दिवस पर मानसिक मंदित विद्यालय मे हुई कला प्रतियोगिता


• बाल कल्याण समिति  मजिस्ट्रेट ने विजताओं को किया पुरस्कृत 

सुलतानपुर। दिव्यांग साप्ताहिक आयोजन के तहत शुक्रवार को मानसिक मंदित बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसके विजताओं को बाल कल्याण समिति की मजिस्ट्रेट सरिता यादव ने पुरस्कृत किया।
दुबेपुर ब्लॉक स्थित भाईं गांव के मानसिक मंदित आश्रम मे सप्ताहव्यापी दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों के बीच बिभिन्न विषयों पर पेंटिंग कराई गईं. इसमें आश्रम मे निर्वासित जीवन बिता रहे अलग अलग आयु वर्ग के अठारह बच्चों ने भाग लिया. इसके बाद आश्रम के प्रशिक्षक अशोक कुमार यादव ने उनकी पेंटिंग का मूल्यांकन किया तो प्रदीप प्रथम सूरज द्वितीय व शिवम तृतीय रहे. उन्हें चित्रकला की पुस्तक कॉपी व कलर बॉक्स देकर मुख्य अतिथि यादव ने पुरस्कृत किया. उन्होंने  कहा कि ऐसे बच्चे बहुमुखी प्रतिभा वाले होते है समय समय पर इन्हे निखारने व प्रोत्साहित करने की जरूरत रहती है. कार्यक्रम मे संस्थान की निदेशिका रिशा कुमारी वर्मा, प्रदीप कुमार, अनुराग वर्मा, ममता, रौशनी उपस्थित रही. इससे पूर्व 3 दिसंबर को महिला कल्याण आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा व जिला प्रोबशन अधिकारी बी पी वर्मा ने यहाँ आकर बच्चों को दिव्यांग दिवस पर सम्मानित किया था और आश्रम की व्यवस्था को सराहा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh