Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने गौरी शंकर घाट पर आयोजित आरती एव दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में लिया भाग


आजमगढ़ - जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज सामाजिक वानिकी प्रभाव आजमगढ़ द्वारा तमसा नदी के तट पर गौरी शंकर घाट पर आयोजित आरती एव दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया l
 जिलाधिकारी ने इस अवसर पर तमसा नदी की साफ सफाई एवं पुर्णोद्धार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर तमसा नदी पर कार्य करने वाले राकेश पांडे से कहा कि तमसा नदी की सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि नदी को किस किस कारण से नुकसान हो रहा है, इसके लिए छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा अधिक से अधिक लोगों से अपील किया जाए कि नदी को गंदा ना करें तथा प्लास्टिक को नदी में ना फेंके। उन्होने राकेश पांडे से कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार करें, इसमे आपको जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद प्रदान कि जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौरी शंकर घाट पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिससे तमसा नदी जनपद जिस जिस गांव से गुजरती है, वहा के ग्राम प्रधानों को बुलाया जाएl उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाए कि अपने क्षेत्र से गुजरने वाली तमसा  नदी की सफाई नरेगा से कराना सूचित करें । उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रधानों को यहां इकट्ठा किया जाए, उस दिन वह अपने यहां की गौशाला से संबंधित SHG से 100 गोबर के दिए लेकर आए और एक भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तमसा नदी की यात्रा का एक प्लान तैयार करें तथा तमसा नदी यात्रा के दौरान जहां शाम हो जाती है तो वहां के नजदीकी गांव में रुककर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करें एवं तमसा नदी के संरक्षण व बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें ।
आरती के दौरान गौरी शंकर घाट पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर जल राजन चौधरी , एसडीएम न्यायिक/ईओ नगर पालिका रवि कुमार पासवान आदि लोग उपस्थित थे l

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-25.03.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh