Latest News / ताज़ातरीन खबरें

युवा कल्याण और प्रादेशिक बिकास दल के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन


बिलरियागंज आजमगढ़। महराजगंज स्थानीय  विकास खण्ड महराजगंज के तपेश्वरी इंटर कालेज सरदहा में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ ब्लॉक के भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। ब्लॉक महराजगंज  के  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया।बच्चों की  प्रतियोगिता प्रारंभ हुई ।विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ‌। इसी के साथ-साथ बताए बच्चों को मार्गदर्शन की आवश्यकता है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनिल कुमार खरवार ने कहा  कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मनोबल आगे बढ़ता है वही आगे चलकर बच्चे खेल के माध्यम से अपने देश को रोशन करते हैं। 1500 मीटर की दौड़ में प्रदीप शर्मा प्रथम, अमन यादव द्वितीय ,दीपक यादव तृतीया  स्थान प्राप्त किया। 1500 मी वर्ग की दौड़ में बालिका स्नेह लता प्रजापति प्रथम ,पायल वर्मा  द्वितीय, मोनिका राजभर तृतीया प्राप्त किया। 800 मीटर वर्ग में बालिका सीनियर वर्क मनी शर्मा प्रथम रक्षा पासवान द्वितीय आराधना प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी जूनियर वर्ग बालक प्रदीप शर्मा प्रथम जितेंद्र यादव द्वितीय गोविंद यादव तृतीय व 200 मीटर जूनियर वर्ग में बालिका अंशिका सिंह प्रथम,संजना राजभर द्वितीय  ,आंचल राजभर तृतीया और 100 मी जूनियर वर्ग में बालिका मोनी शर्मा प्रथम, पिंकी राजभर द्वितीय व कबड्डी प्रतियोगिता में शिवपुर प्रथम,परमादेवी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तपेश्वरी इंटर कालेज बालिका प्रथम, रसुलपुर प्रथम भीलमपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।इसमें उपस्थित रहे ।अशोक कुमार यादव, अरुण कुमार, सुनील कुमार खरवार, सूर्यभान, सत्यप्रकाश मिश्र, निकेश कुमार, राजेश कुमार , शमशाद अहमदआदि।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh