Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने हेतु महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई गई शपथ


आजमगढ़ महाराजगंज संविधान_दिवस के अवसर पर महराजगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक योगेश गौतम ने सभी स्वास्थ्य  कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी तथा संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों का स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई । डॉ योगेश गौतम ने  कहाँ कि भारत में 26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है, क्योंकि वर्ष 1949 में 26 नवम्बर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था जो 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान का जनक कहा जाता है। उन्हें 29 अगस्त को संविधान की प्रारुप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था । तो वहीं जनपद आजमगढ़ के समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने  केन्द्र पर सभी कार्मिकों को संविधान दिवस की प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दिए तथा संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों का स्मरण करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh