प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
कादीपुर सुल्तानपुर । विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वैदिक गणित प्रयोग 2024 की प्रतियोगिता में बहन प्रत्युषा मिश्रा ने संकुल स्तरीय, प्रान्त स्तरीय, क्षेत्र स्तरीय अन्त में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर का नाम पूरे क्षेत्र के स्तर पर ऊंचा किया ।साथ ही साथ विद्यालय में अध्ययन रत सभी भैया/बहनों अनुसरण करने हेतु यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य निश्चित हो और कठिन परिश्रम किया जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने प्रत्युषा को सम्मानित करते हुए आज प्रार्थना सभा में बताया कि बहन प्रत्यूषा ने लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय की असली ध्वज वाहक हमारे भैया/बहन ही होते हैं विद्यालय की पहचान भूमि/भवन से नहीं बल्कि वहां पर अध्यनरत मेधावी भैया/बहिन ही होते है । इस सफलता पर प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर जे० पी० सिंह व्यवस्थापक दयाराम यादव और प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी गण बहन को शुभ आशीष प्रदान किये।
Leave a comment