चार सौ मीटर दौड़ में प्रभात और उजाला अव्वल,विशाल कश्यप तथा मानसी यादव को दूसरा स्थान
- राणा प्रताप पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई।मुख्य अतिथि क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कालेज के खिलाड़ी प्रतिनिधि को मशाल सौंप कर समारोह का उद्घाटन किया।
पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों की अलग अलग छ खेल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें चार सौ मीटर दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर के प्रभात को प्रथम ,एम ए प्रथम सेमेस्टर के विशाल कश्यप को द्वितीय और बीए तृतीय सेमेस्टर के अनूप कुमार मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चार सौ मीटर दौड़ महिला प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की उजाला पाल को पहला मानसी यादव को दूसरा और एम ए प्रथम सेमेस्टर की काजल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सौ मीटर दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में अनिल कुमार प्रथम, अमरजीत यादव द्वितीय व अमन मिश्र तृतीय रहे। सौ मीटर दौड़ महिला प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, चंद्रिका द्वितीय तथा रोशनी तृतीय रहीं। भाला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर के मुकेश यादव ने 49.10 मीटर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया। बीए तृतीय सेमेस्टर के अनिल कुमार 38.45 मीटर भाला फेंक कर द्वितीय तथा आकाश चौरसिया 37.70 मीटर भाला फेंक कर तृतीय रहे। भाला फेंक महिला प्रतियोगिता में एम ए तृतीय सेमेस्टर की सुमित्रा यादव ने 20.35 मीटर भाला फेंक कर पहला , बीए प्रथम सेमेस्टर की रोशनी कसौधन ने 14.70 मीटर भाला फेंक कर दूसरा तथा ज्योति चौरसिया ने 14.30 मीटर भाला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद पुरुष प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के अभिषेक पाण्डेय 5.62 मीटर कूद कर प्रथम ,अनिल कुमार 5.60 मीटर कूद कर द्वितीय और बीए तृतीय सेमेस्टर के अमन मिश्र 5.55 मीटर कूद कर तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की चंद्रिका ने 3.80 मीटर कूद कर प्रथम प्रीति ने 3.70 मीटर कूद कर द्वितीय तथा उजाला पाल ने 3.50 कूद कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर के अभिषेक पाण्डेय प्रथम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर के मोहित यादव द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में चंद्रिका प्रथम,कोमल द्वितीय और प्रीति तृतीय रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीए पंचम सेमेस्टर के मुकेश यादव 11.90 मीटर गोला फेंक कर प्रथम बीए तृतीय सेमेस्टर के आकाश चौरसिया 11.80 मीटर गोला फेंक कर द्वितीय तथा बीएससी पंचम सेमेस्टर के रंजीत निषाद 11.40 मीटर गोला फेंक कर तृतीय रहे। महिला वर्ग में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की लक्ष्मी सिंह 7.3 मीटर गोला फेंक कर प्रथम, रोशनी यादव 6.50 मीटर गोला फेंक कर द्वितीय तथा अमीषा कुमारी 5.2 मीटर गोला फेंक कर तृतीय स्थान पर रहीं।
निर्णायक मंडल संयोजक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य डॉ.धीरेन्द्र कुमार, डॉ इन्द्रमणि कुमार, डॉ आलोक कुमार वर्मा, विजय कुमार सिंह व सर्वेश सिंह ने परिणामों की घोषणा की । संयोजक क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह व डॉ अखिलेश सिंह ने कैप तथा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी और असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने किया।
इस अवसर पर प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, पूर्व प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a comment